पीपलू: ग्राम संदेड़ा में राधे रानी गौशाला का शुभारंभ हुआ
Peeplu, Tonk | Oct 17, 2025 पीपलू उपखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत संदेडा़ में भामाशाह व ग्रामीणों की सहयोग से राधा रानी गौशाला का शुक्रवार को पंडित कैलाश चंद खांडल के सानिध्य में विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।