सेपउ: बाबू महाराज के मंदिर से पीतल के घंटे और नगदी की चोरी
Sepau, Dholpur | Nov 26, 2025 कंचनपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नीमखेड़ा के गांव डोयले का पुरा कोलुआ में स्थित बाबू महाराज मंदिर से बीती रात को अज्ञात चोर 70-80 पीतल के घण्टे एवं 15 हजार रुपए नगदी चोरी कर ले गए। गांव के युवक अंकुर सिंह ने बताया कि मंगलवार- बुधवार की रात्रि को अज्ञात चोर बाबू महाराज के मंदिर से पीतल के घंटे और नगदी चोरी कर ले गए हैं। घटना का पता बुधवार सुबह उस समय चला