सिकंंदराबाद: सिकंदराबाद थाना पुलिस की बदमाश आबिद से हुई मुठभेड़
सिकंदराबाद थाना पुलिस की आबिद नाम के बदमाश से हुई मुठभेड़,पुलिस की गोली से ग्राम एतमाद सराय निवासी शातिर आबिद घायल।पुलिस ने हापुड़ से चोरी की गई बाइक, 1 तमंचा व कारतूस बरामद किए।मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश पर विभिन्न थानों में आधा दर्जन मुकदमे दर्ज,शातिर के दो साथी साजिद व चाँद मुठभेड़ के दौरान फरार।