देवीपुर: ग्रामीणों ने खस्सी चोरी करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा, पुलिस को सौंपा
थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमराडीह गांव के उड़ियापर बहियार के मैदान में दोपहर लगभग दो बजे एक खस्सी को पकड़कर दो अज्ञात व्यक्ति एक पल्सर मोटरसाइकिल पर बैठाकर भाग रहा था. खस्सी को चोरी कर ले जाते चरवाहा एवं ग्रामीणों ने देख लिया. हो हल्ला होने पर ग्रामीणों एवं चरवाहा ने घेरकर चोर को पकड़ने का प्रयास किया. अपने को घिरा देखकर दोनों व्यक्ति उक्त खस्सी को मोटरसाइकिल से