कोलायत: कोलायत में ऊंट मेल ने तोड़ा रिकॉर्ड, बीकानेर नस्ल का ऊंट 65,000 रुपये में बिका, बड़ी संख्या में पहुंचे ऊंटपालक
कोलायत ऊंट मेले में शुक्रवार को बीकानेरी नस्ल का एक ऊंट 65 हजार रुपये में बिका। यह मेले में बिका सबसे महंगा ऊंट रहा।मेले में बीकानेर, नागौर और फलौदी सहित विभिन्न क्षेत्रों से लगभग एक हजार ऊंट पहुंचे हैं। लोहिया रोड स्थित खुले मैदान में बड़ी संख्या में ऊंटपालक ऊंटों की खरीद-फरोख्त के लिए एकत्र हुए हैं। यह मेला लगभग एक सप्ताह तक चलता है।