करछना: धरवारा स्थित जीएस अकैडमी विद्यालय सहित अन्य प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई, किया गया सुंदरकांड का पाठ
तहसील करछना क्षेत्र में बुधवार को विभिन्न मशीनरी कारखानों और प्रतिष्ठानों में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती मनाई गई। भगवान विश्वकर्मा के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा की गई। विभिन्न प्रतिष्ठानों और दुकानों में मशीनरी व उपयोग में आने वाले यंत्रों की विध विधान से मंत्र उपचार के साथ पूजा अर्चना पूजा की गई। लोगों के द्वारा व्यापार की प्रगति की कामना कीया।