ऊना: तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3 की शुरुआत, उपायुक्त ऊना ने युवाओं को स्वस्थ जीवन का दिया संदेश
डीसी ऊना जतिन लाल ने तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3 में भाग लेकर तंबाकू मुक्त सेल्फी वॉल पर प्रेरणादायक सेल्फी ली और युवाओं से तंबाकू से दूर रहने का आह्वान किया। सीएमओ डॉ. संजीव वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत स्कूल-कॉलेजों में निबंध प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य वार्ताएं और रैलियां होंगी। यह अभियान 8 दिसंबर तक चलेगा।