पानीपत: पांवटा साहिब से पानीपत लौट रहे बुजुर्ग की यमुनानगर में पेड़ का टहना गिरने से मौत
गुरुपर्व पर पांवटा साहिब गुरुद्वारा से माथा टेककर बाइक पर वापिस लौट रहे पानीपत जिले के बुजुर्ग की यमुनानगर जिले में सिर पर पेड़ का टहना गिरने से मौत हो गई।बुजुर्ग अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार था। पेड़ का टहना लगने से सिर में गहरी चोट आई,जिससे खून बहने लगा। ऐसे में बाइक राइडर भतीजे को राहगीर ने इसके बारे से सूचना दी। बाइक रोककर देखा तो सिर से खून बह रहा था।