गोमिया: बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी ने तेनुघाट छठ घाट का निरीक्षण किया, श्रद्धालुओं की सुरक्षा के निर्देश दिए
Gumia, Bokaro | Oct 18, 2025 बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा ने शनिवार समय लगभग डेढ़ बजे तेनुघाट छठ घाट का निरीक्षण किया। छठ घाट सड़क का स्थिति अत्यधिक वारिश के वजह और ट्रेक्टर के आने जाने से खराब हो गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा छठ पूजा से पूर्व सभी छठ घाटों का सड़क मरम्मती का कार्य कराया जाएगा। सभी छठ पूजा समितियों से अपील है कि घाटों साफ सफाई उचित व्यवस्था पर ध्यान दें।