तामिया: सवारवानी गांव के कुएं में मिली महिला की लाश, फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
तामिया के अंतर्गत पुलिस थाना माहूलझिर के ग्राम सवारवानी के खेड़ापति मंदिर के पीछे कुएं में आज दिन शुक्रवार 28 नवंबर 8:00 बजे एक महिला की लाश मिलने की सूचना पर प्रधान आरक्षक जयप्रकाश इवनाती द्वारा मर्ग कायम कर बताया कि मृतिका सुमन पति मनोज भोरवंशी उम्र 36 साल की बताई जा रही है पुलिस के अनुसार महिला मानसिक विक्षिप्त थी जिसका इलाज चल रहा था।