तिलहर: निगोही मार्ग पर कुदकापुर गांव में दो सांडों के बीच सड़क पर हुई लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल
बताया जा रहा है कि रविवार शाम को तिलहर क्षेत्र के निगोही मार्ग पर दो सांड आपस में लड़ गए। घटना कुदकापुर गांव के पास की है। बताया जा रहा है कि यहां दो सांड आपस में लड़ने लगाए। इस दौरान करीब 15 मिनट तक दोनों सांड सड़क के बीचो-बीच पर लड़ते रहे। जिसके चलते दोनों तरफ वाहन और राहगीर रुक गए। बाद में दोनों सांड लड़ते-लड़ते लोगों की तरफ भागने लगे।