लालगंज: लालगंज के कांग्रेस कैंप कार्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी
लालगंज में दीपावली के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रकाश पर्व सत्य, सदाचार और सतत विकास के लिए संघर्षरत रहने की प्रेरणा देता है। उन्होंने लालगंज कैंप कार्यालय में मंगलवार 12 बजे दीपोत्सव के दौरान विधायक मोना तिवारी के प्रयासों से रामपुरखास में हो रहे विकास कार्यों की सराहना भी की।