धरियावद: धरियावद क्षेत्र की 25 सड़कों की स्थायी मरम्मत के लिए ₹12 करोड़ 90 लाख 50 हजार की स्वीकृति जारी, MLA ने जताया आभार
राज्यपाल के निर्देशानुसार पथ एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग,राजस्थान जयपुर द्वारा वर्षा से क्षतिग्रस्त 1592 कार्यों की स्थायी मरम्मत के लिए 79880.30 लाख की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। इस स्वीकृति के अंतर्गत धरियावद विधानसभा क्षेत्र की कुल 25 सड़कों की जिसमें धरियावद ब्लॉक की 19 सड़कों के मरम्मत हेतु 08 करोड़ 33 लाख 5 हजार रूपये की मंजूरी की।