मुज़फ्फरनगर: 52 दिन बाद चार बच्चों की मां बरामद, जाबिर ने किया था अपहरण, हैदराबाद से नोएडा तक ठिकाने बदलता रहा जाबिर, आरोपी गिरफ्तार
थाना चरथावल पुलिस ने 52 दिन से लापता महिला रितु और उसके साथ फरार युवक जाबिर पुत्र सकील को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जाबिर ने कश्यप समाज की चार बच्चों की मां रितु को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया था। इस घटना के बाद गांव मथुरा में भारी तनाव फैल गया था। स्वामी यशवीर जी महाराज ने आरोपी जाबिर के घर के बाहर हिन्दू पंचायत का चेतावनी दी थी।