बड़ौत: दोघट पुलिस ने तार चोर गैंग के 2 सदस्यों को किया गिरफ्तार, चोरी का तार हुआ बरामद
Baraut, Bagpat | Oct 21, 2024 दोघट पुलिस सोमवार की शाम करीब 6:30 - बजे जानकारी दी कि दोघट थाना क्षेत्र और छपरौली थाना क्षेत्र में नलकूपों ओर विधुत विभाग की बिजली लाइनों के तार चोरी करने वाले गैंग के दो चोर पकड़े गए है। जिनके पास से 194 किलो एल्युमिनियम तार, कॉपर का तार, बिजली के कटआउट, तार काटने के कटर, और एक मारुति सुजुकी कार बरामद की है। कार में ये चोर चोरी का सामान भरकर ले जा रहे थे।