कहरा: सहरसा के कांप पश्चिमी के मुसहरी टोला के लोगों ने विधायक के प्रति जताई नाराज़गी, 'रोड नहीं तो वोट नहीं'
Kahara, Saharsa | Sep 24, 2025 सहरसा विधानसभा के सौरबाजार प्रखंण्ड क्षेत्र के कांप पश्चिमी पंचायत के जंगल मुसहरी में सैकड़ो महादलित परिवार को अब तक पक्की सड़क नहीं बनने के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर आज बुधवार को एक दर्जन से अधिक महादलित परिवार के महिला पुरुषों ने कहा कि नेता चुनाव के समय में वोट मांगने के लिए आते हैं ।