सकलडीहा: जमुनीपुर में घर की खिड़की से घुसकर आकाशीय बिजली ने एक महिला को चपेट में लिया, हालत गंभीर
सकलडीहा ब्लॉक के जमुनीपुर में बुधवार दोपहर एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई, जिससे महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। जमुनीपुर निवासिनी शिवनंदनी घर में बैठी थी की खिड़की से आकर आकाशीय बिजली ने चपेट में ले लिया। परिजनों ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। डॉ संजय कुमार ने बताया कि महिला का इलाज किया जा रहा है, वही हालत स्थिर है।