महेशपुर प्रखंड के दमदमा पंचायत के डीलर के खिलाफ मिली शिकायत पर सोमवार 1 बजे करीब महेशपुर एमओ फकरे आजम संबंधित डीलर के यहां पहुंचकर जांच पड़ताल किया. एमओ ने संबंधित डीलर के यहां बारी-बारी से लाभुकों से इस संबंध में जानकारी ली. कुछ लाभुकों ने बताया कि उन लोगों को आधा किलो राशन कम मिलता है. वहीं कुछ लोगों ने निर्धारित मात्रा में राशन देने की बात भी कहीं.