बहेड़ी थाना क्षेत्र में इन दिनों महाकाल नाम से सक्रिय युवाओं की एक कथित बिगरेल टोली का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह टोली अवैध हथियारों के साथ खुलेआम घूमती है और इंस्टाग्राम सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार लहराते हुए रील भी पोस्ट करती रहती है।इस गिरोह के डर से क्षेत्र के आम लोग सहमे हुए हैं। आरोप है कि 40–50 युवकों है