रूपवास कस्बे के मेला मैदान में नगरपालिका के तत्वावधान में आयोजित बसंत पशु मेला एवं प्रदर्शनी में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस कवि सम्मेलन में देश के विभिन्न राज्यों से पधारे कवियों ने हास्य, वीर, प्रेम और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी रचनाओं की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता भगवान दास ने की।