महासमुंद: तुमाडबरी के पास शराब के साथ दो व्यक्ति पकड़े गए
तुमाडबरी के पास शराब के साथ दो पकड़ाए,रविवार शाम 7 बजे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने तुमाडबरी के पास दो लोगों से देशी प्लेन और मसाला शराब जब्त किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर हीरो होंडा स्पलेण्डर प्लस को तुमाडबरी बांध के पास के घेराबंदी कर रोका। पूछताछ में बाइक चालक ने अपना नाम वार्ड-23 सुभाष नगर महासमुंद निवासी बेनू कुमार (41) व,