भीम: भीम विधायक की पहल: श्रमिक के परिवार को हाथों-हाथ मिली ₹2 लाख की सहायता राशि, आवेदन मौके पर ही स्वीकृत
Bhim, Rajsamand | Oct 28, 2025 भीम विधायक की पहल: श्रमिक के परिवार को हाथो-हाथ मिली ₹2 लाख की सहायता राशि, आवेदन मौके पर ही स्वीकृत। भीम क्षेत्र की निर्माण श्रमिक स्व. केली देवी की सामान्य मृत्यु के उपरांत, उनके वारिस को श्रम विभाग की 'सामान्य मृत्यु पर सहायता योजना' के तहत ₹2 लाख की अनुग्रह राशि स्वीकृत की गई है। भीम विधायक हरी सिंह रावत के निर्देश पर, नारायण सिंह की तत्परता.