शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला परासिया की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एनएसएस का विशेष सात दिवसीय शिविर ग्राम कोसमी में लगाया गयां। रविवार को छात्राओं ने गांव में रैली निकाली और सेवा कार्य किया। रविवार को छह बजे एनएसएस प्रभारी ममता कराउे ने शिविर की गतिविधियां बताई। छात्राओं ने नशे के विरुद्ध रैली निकाली।