रामपुर मनिहारन: नानौता में रोडवेज बस में फर्जी कंडक्टर को यात्रियों के टिकट बनाते हुए पकड़ा गया, वीडियो हुआ वायरल
नानौता क्षेत्र में एक रोडवेज बस में फर्जी कंडक्टर यात्रियों से टिकट के नाम पर पैसे वसूलते हुए पकड़ा गया। यह घटना रविवार दोपहर 12 बजे नानौता के गंगोह बस स्टैंड पर हुई, जिसका वीडियो भी सामने आया है। नानौता डिपो की एक बस गंगोह स्टैंड से सहारनपुर जाने वाली थी। इसी दौरान एक अज्ञात युवक बस में चढ़ा और खुद को परिचालक बताकर यात्रियों से किराया वसूलने लगा।