लखनऊ चारबाग स्टेशन से 6 साल की बच्ची का अपहरण, GRP ने अंतर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह का किया भंडाफोड़ #LucknowNews
लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन से 6 साल की मासूम बच्ची के अपहरण के मामले में GRP पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। SP GRP रोहित मिश्रा की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। जानकारी के अनुसार, बच्ची बिहार की एक महिला के साथ स्टेशन पहुंची थी, तभी गिरोह के सदस्यों ने महिला को बहला-फुसलाकर बच्ची को चुरा लिया और उसे मुंबई ले जाकर बेचने की साजिश रच रहे थे। GRP ने आलमबाग से तीन आरोपियों—दो महिलाएं और एक पुरुष—को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह बच्चों की तस्करी कर उन्हें बेचने का कार्य करता था।