बहराइच: सुखनदिया गांव में भाई को बचाने गए युवक पर हुआ जानलेवा हमला, दो भाई घायल, नल को लेकर हुआ था विवाद
बहराइच के सुखनदिया गांव में एक युवक पर हमलावरों ने जानलेवा हमला किया। भाई को पिटता देख बचाने गए दूसरे भाई पर भी हमलावरों ने जमकर मारा पीटा है। दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कोतवाली लाए जाने पर पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा और मुकदमा दर्ज कर। जान शुरू कर दी है। पुलिस ने जानकारी देते बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।