लालगंज: लालगंज में उदयपुर पुलिस ने मारपीट की घटना को लेकर चार लोगों पर दर्ज किया केस
थाना क्षेत्र के बलीपुर बोदवा राहाटीकर गांव की अनीता सिंह पत्नी विपिन सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि तेरह मई की शाम करीब पांच बजे रंजिश को लेकर गांव के अतुल सिंह पुत्र रवीन्द्र सिंह, शिवम सिंह पुत्र जयहिन्द सिंह, शीला सिंह पत्नी जयहिन्द सिंह, गुड़िया सिंह पत्नी रवीन्द्र सिंह ने घर में घुसकर उसे लाठी डण्डे से मारापीटा। एसो राधेश्याम ने बताया कि