दमयंती नगर: बांसा तरखेड़ा की ANM ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल, रात्रि ड्यूटी, सुरक्षा और रिकॉर्ड में फर्जी डिलीवरी के लगाए आरोप
दमोह बांसा तरखेड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र में अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। संविदा एएनएम शशिकला पटेल ने वीडियो जारी कर रात्रिकालीन ड्यूटी, सुरक्षा व्यवस्था के अभाव, अकेले कार्य कराने, फर्जी डिलेवरी रिकॉर्ड, दवाओं के दुरुपयोग और अधिकारियों द्वारा कार्रवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से हस्तक्षेप और सुरक्षा व्यवस्थाओं की मांग की है।