सपोटरा: गोकुलपुर मोड़ से कुड़गांव पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ एक शख्स को किया गिरफ्तार, 56 पव्वे ज़ब्त
कुडगांव थाना पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया थाना अधिकारी चंचल शर्मा ने रविवार दोपहर 1:00 बजे बताया कि मय जाप्ता द्वारा दोराने गस्त लेदिया रोड गोकलपुर मोड की तरफ से एक व्यक्ति प्लास्टक के कटटे में अवैध शराब लेकर जा रहा है।सूचना पर लेदिया रोड गोकलपुर मोड तिराहे पर पहुंचा जहां आरोपी लाला को गिरफ्तार किया गया।