मोरवा: निकसपुर पंचायत के वार्ड 8 में मनरेगा से लगे पौधे लोगों ने उखाड़े, ताजपुर थाने में शिकायत दर्ज
निकसपुर पंचायत के वार्ड 8 स्थित रामचरण पोखर पर मनरेगा से लगाए गए पौधे और उसके सुरक्षा के लिए लगाए गए पोल और तार को कुछ लोगों के द्वारा उखाड़ कर फेके जाने का मामला सामने आने के बाद मुखिया संजू सक्सेना और उसके पति अरुण सक्सेना के द्वारा इसकी शिकायत ताजपुर थाना पुलिस से की गई है।