सैदपुर: करमपुर में तेरही भोज के दौरान सिलिंडर लीक से झुलसे खानसामे की मौत, अगलगी में बच्चे सहित कुल 9 लोग झुलसे
खानपुर थाना-क्षेत्र के करमपुर गाँव में बीते दिनों त्रयोदशाह भोज के लिए खाना बनाने के दौरान एलपीजी सिलिंडर लीक होने से लगी भयावह आग में झुलसे 9 लोगों में भदैला निवासी 45 वर्षीय जोखन राजभर पुत्र टेंगरी की उपचार के दौरान दुखद मृत्यु हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों सहित समूचे गाँव में शोक की लहर है।