पौड़ी: रांसी मैदान पौड़ी के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन, ‘मां के नाम एक पेड़’ का संकल्प लिया गया
Pauri, Garhwal | Sep 17, 2025 पौड़ी शहर के रांसी मैदान के समीप बुधवार को वन विभाग पौड़ी की ओर से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटाना ने प्रतिभाग कर सभी को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों ने एक-एक पौधा मां के नाम लगाया।