फूलपुर: बीती रात फूलपुर में पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़, प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिलने के बाद हुई कार्रवाई
आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र में बीती रात पुलिस और गो-तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर की गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दोनों के पास से अवैध तमंचे, कारतूस और एक बाइक बरामद की है ।