लखीसराय: शहर के नया बाजार में अतिक्रमण पर डीएम-एसपी की संयुक्त कार्रवाई, कई दुकानों से सामान ज़ब्त
नया बाजार में शुक्रवार की पूर्वाह्न 11:19 पर जिला प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार और एसडीपीओ शिवम कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों की कीर्ति सड़क किनारे पहले अतिक्रमण का जायजा लेते हुए नया बाजार पोस्ट ऑफिस तक पैदल निरीक्षण पर निकली।