ललितपुर: बिरधा में 123 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत रातों-रात ध्वस्त, जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए
ललितपुर के बिरधा कस्बे में 123 वर्ष पुरानी ऐतिहासिक इमारत को रातों-रात ध्वस्त कर दी गई इससे स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व महत्व की इमारत की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। इमारत गिरने वाले विभाग के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है जिला अधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अपर जिला अधिकारी को जांच के निर्देश दिए हैं।