बंजरिया: पीएचसी बंजरिया का मंगलवार को आरडीडी डॉ शंकर बैठा के निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मी, लटका मिला ताला
पीएचसी बंजरिया का मंगलवार 11 बजे आरडीडी डॉ शंकर बैठा के निरीक्षण के दौरान गायब मिले कर्मी,लटका मिला ताला। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कार्यालय में ताला लटका है,लिपिक व डेटा ऑपरेटर,बीसीएम,बीएचएम गायब है। बिना बैट्री का वेट मशीन व बीपी मशीन पाया गया है। गायब कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछा गया है, उनसे संतोषजनक जवाब नही मिलने पर कारवाई की जाएगी।