नरहरपुर: ग्राम कोचवाही में एक्सटेंशन रिफार्म्स आत्मा योजना के अंतर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ
विकासखंड नरहरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन कोचवाही में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत मौसमी रवि वर्ष 2024,25 से योजना अंतर्गत पात्र बिमित कृषकों के दावा भुगतान हेतु प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण संधारित स्वचालित प्रणाली माध्यम से फसल बीमा की दवा राशि पात्र बिमित किसानों के बैंक खाते में सीधे अंतरित की जायेगी। साथ ही एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।