रफीगंज: रफीगंज कासमा पथ के मियां-बिगहा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल, किया गया रेफर
रफीगंज कासमा पथ के मियां-बिगहा मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में गुरुआ थाना अंतर्गत नोडिहा गांव निवासी सुरेश पासवान के 24 वर्ष से पुत्र डब्लू कुमार घायल हो गया। परिजन संजीत कुमार ने बताया कि गया से अपने घर टोटो चलाकर जाने के क्रम में मियां बिगहा मोड़ के पास टोटो अनियंत्रित होने से पलट गया। शनिवार संध्या 7 बजे डॉ AK केसरी ने बताया कि औरंगाबाद रेफर किया गया है।