छतरगढ़ पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाई में तीन जनों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक पिकअप गाड़ी को सत्तासर बीकानेर सड़क पर रोककर तलाशी ली तो पिकअप से डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिस पर दो जनों को गिरफ्तार किया गया। वहीं दूसरी कार्रवाई में राजासर भटियान सड़क मार्ग पर एक जने को गिरफ्तार किया है।