कालापीपल: ग्राम चाकरोद में बीड़ी मांगने पर मारपीट, 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज
कालापीपल थाना क्षेत्र के ग्राम चाकरोद में बीड़ी मांगने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई। फरियादी महिला राधाबाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पिता बद्रीप्रसाद से अर्जुन ने बीड़ी मांगी तो उन्होंने मना कर दिया, जिससे विवाद हो गया और अर्जुन, बद्रीप्रसाद, शारदा बाई, हेमराज और ममता बाई ने मारपीट की।पुलिस ने 5 लोगों पर FIR दर्ज की है।