राहतगढ़ नगर परिसद ने अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई,,जिसमे ब्लाक कालोनी वार्ड नंबर एक मे ब्लाक मैदान से लेकर स्टेडियम रोड पर अतिक्रमण हटाया गया,,इस दौरान नगर परिसद के अमले द्वारा जेसीबी मशीन का चिन्हित स्थानों से अतिक्रमण हटाया गया,,वही कुछ लोगो ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया,, दरअसल इस रोड की चौड़ाई 8 मीटर की जानी है,जिसके चलते आज इस कार्येवहीँ की गई।