चित्तौड़गढ़: सैनिक स्कूल के पास कार की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल, पति और मासूम पुत्र बाल-बाल बचे
भीलवाड़ा रोड पर सैनिक स्कूल के पास बुधवार रात कार की टक्कर से बाइक सवार महिला घायल हो गई जबकि उसकी मासूम पुत्र और पति बाल बाल बच गए. हालांकि कार चालक ने तीनों को अस्पताल पहुंचा दिया. महिला के स्वास्थ्य में अब सुधार बताया गया है. पता चला है कि बोदियाना निवासी शुभम उपाध्याय शाम को किसी काम से अपनी पत्नी मोनिका तथा पुत्र 3 वर्षीय दक्ष के साथ.....