पाकुड़िया प्रखंड के श्रीधरपाड़ा गांव स्थित बन्नोंग्राम लैंप्स लिमिटेड में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख कालिदास मरांडी ने फीता काटकर किया। इस दौरान बुधवार दो बजे कहा कि निबंधित किसानों ने धान की बिक्री की। प्रमुख ने किसानों से लैंप्स कार्यालय में ही धान बेचने की अपील करते हुए बताया कि सरकार द्वारा 2450 रुपये प्रति क्विंटल की दर से लेगी ।