पटियाली: गंजडुंडवारा रोड स्थित ईंट भट्टे पर गड्ढे में डूबने से मासूम बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम
पटियाली क्षेत्र के गंजडुंडवारा रोड स्थित गगन ईंट भट्टे पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई। ग्राम नगला किशोरी निवासी भट्टा मजदूर मूलचंद्र की 5 वर्षीय बेटी रानी भट्टा परिसर में एक गड्ढे में भरे पानी में डूब गई। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।