मोरंग: किन्नौर के ठोपन समीप जंगल में एक व्यक्ति का शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
Morang, Kinnaur | Sep 22, 2025 ज़िला के ठोपन समीप जंगल मे एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है।रारंग ग्राम पंचायत उपप्रधान रंजीत नेगी ने सोमवार शाम 4:20 बजे फोन सम्पर्क के माध्यम से बताया कि यह शव 21 सितंबर को ठोपन समीप जंगल मे मिला है।फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। और पुलिस लगातार शव के पहचान को लेकर जाँच मे जुटी हुई है।और शव के शिनाख्त हेतू नेपाली मूल के लोगों को भी बुलाया गया है।