डूंगरपुर में कांग्रेस ने एसआईआर कार्यक्रम के तहत बीएलओ पर सत्ता पक्ष के नेताओं के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में डूंगरपुर विधायक और कांग्रेस जिलाध्यक्ष गणेश घोगरा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एसडीएम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की।