भरतपुर: आगरा-जयपुर हाइवे पर घना गेट पर शुरू हुई ट्रैफिक लाइट, नियम तोड़ने वालों पर होगी चालान की कार्रवाई
भरतपुर आगरा जयपुर हाइवे पर घना गेट पर शुरू हुई ट्रैफिक लाइट। नियम तोड़ने वालों पर होगी चालान की कार्यवाही। पहले दिन लोगों से ट्रैफिक लाइट के नियमों की पालना की समझाइश की गई। एंकर भरतपुर में कई महीनों से घना गेट चौराहे पर लगी ट्रैफिक लाइट आज शुरू की गई। सारस चौराहा कट बंद होने से घना गेट पर यातायात का भार बढ़ा है। यहां हजारों गाड़ियों की आवाजाही होती है।