इटावा: ऋषि पूरम कॉलोनी एवं टीचर्स कॉलोनी में जलभराव की समस्या से परेशान वाशिंदों ने जिलाधिकारी को दिया शिकायती पत्र #jansamasya
Etawah, Etawah | Jun 4, 2025 बुधवार करीब 11 बजे इटावा कलेक्ट्रेट में दो दर्जन से अधिक लोगों ने ऋषिपुरम कॉलोनी और टीचर्स कॉलोनी ऊसरा अड्डा रोड बस्ती में जलभराव की समस्या से कई महीनों से परेशान है जिसको लेकर बस्ती के लोगों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया । बस्ती के लोगों का कहना है कि मकानों के आस पास करीब तीन फीट पानी का जलभराव है जिससे आने वाले समय में मकानों और जान को खतरा है