बूरमू: बुढ़मू राय रोड पर भीषण सड़क दुर्घटना, हाईवे क्षतिग्रस्त
Burmu, Ranchi | Nov 6, 2025 गुरुवार 6 नवंबर 2025 समय सुबह 8:00 बुढ़मू प्रखंड के बुढ़मू राय रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गया जिसे हाईवे का परखचा उड़ गया। बताते चले हाईवे रात के अंधेरे में बालू लेकर आ रहा था उसी क्रम में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गया।