निहरी: कुटाची क्षेत्र से नाबालिग लापता, भाई ने पुलिस में बहन के लापता होने की दर्ज करवाई शिकायत
Nihri, Mandi | Oct 31, 2025 पुलिस थाना bsl कॉलोनी की पुलिस चौकी निहरी के कुटाची क्षेत्र से साढे 17 वर्षीय नाबालिगा के घर से बिना बताए कहीं चले जाने और हर जगह तलाश किये जाने पर पता न लगने पर भाई ने बहन के लापता होने की शिकायत पुलिस में करवाते हुए उसे जल्द ढूंढने की गुहार लगाई है।dsp भारत भूषण ने शुक्रवार दोपहर 3 बजे मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि लापता को ढूंढा जा रहा है।